Bokaro News... सड़क हादसे में BSL कंपनी के सुपरवाइजर की मौत, डंपर की चपेट में आने से गई जान
Sunday, Dec 29, 2024-04:19 PM (IST)
बोकारो: भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के ब्लास्ट फर्नेस नंबर एक के रेलवे क्रॉसिंग के समीप सड़क हादसे में सुपरवाइजर सतेंद्र तिवारी की मौत हो गयी।
प्लांट के संचार प्रमुख एम के धान ने बताया कि सत्येंद्र तिवारी बोकारो प्लांट के ठेका कम्पनी सर्विस रिफ्रैक्टरीज प्राइवेट लिमिटेड के सब ठेका कम्पनी शारदा इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर थे। वह अपने बाइक से जा रहे थे। इसी क्रम में डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वह सेक्टर 9 स्थित श्रमिक कॉलोनी के निवासी थे। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।