Jharkhand Road Accident: लातेहार में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Thursday, Jan 02, 2025-09:24 AM (IST)

लातेहार: झारखंड में लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में बुधवार को वाहनों के बीच सीधी टक्कर में तीन युवक की मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मनिका क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कालेज के निकट बुधवार को मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गयी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार  तीन युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव निवासी बलवीर उरांव, प्रेम उरांव एवं अरविंद उरांव के रूप में की गई है। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सभी मृतक आपस में मित्र थे, एक ही बाइक पर तीनों मित्र अपने गांव डोंकी से नववर्ष को लेकर घूमने के लिए निकले थे। घूमने के बाद वापस अपने घर लौटने के दौरान लातेहार-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित डिग्री कालेज के पास बोलेरो से बाइक की भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार तीनों युवकों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।                      

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह समेत कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static