झारखंड: लातेहार में गिरफ्तार हुआ PLFI का 1 नक्सली, हथियार जब्‍त

Tuesday, Dec 24, 2024-03:49 PM (IST)

लातेहार: झारखंड की लातेहार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये नक्सली के पास से हथियार बरामद किए गए है।

मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार और पलामू जिले के सीमांत में संचालित विकास योजनाओं पर संवेदकों और ठेकेदारों से लेवी वसूली करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के डोकी गांव से उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी को हथियार और एम्युनेशन के साथ पकड़ा गया है। 

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के विरूद्ध लातेहार जिला के अलावा पलामू और चतरा जिला में 20 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है। कैला यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 20 केस दर्ज हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static