Ramgarh school auto accident: छुट्टियां पड़ने के बावजूद आखिर कैसे खुला था स्कूल, 3 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

Wednesday, Jan 08, 2025-03:45 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में आज सुबह सड़क हादसा हो गया जिसमें वैन चालक समेत 3 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे के बाद हर तरफ मातम पसर गया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।

बड़ा सवाल यह उठता है कि जब राज्य सरकार की तरफ से शीतलहर और ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है तो फिर स्कूल कैसे खुला रखा गया था। सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों गोला का गुडविल मिशन स्कूल खुला रखा गया था। अगर कड़ाके की ठंड में स्कूल नहीं खोला जाता तो गोला के कई घरों का चिराग इस तरह नहीं बुझता। वहीं इस मामले में रामगढ़ डीसी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि आज सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 12 बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करता हुआ एक ट्रक आया और पलट गया जिससे आलू की बोरियां ऑटो पर गिरने लगीं और बच्चे चीखने लगे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static