2 दिन से लापता अधेड़ का शव कुएं से बरामद, पत्नी से हो गई थी कहासुनी

Wednesday, Dec 14, 2022-06:18 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अधेड़ व्यक्ति का शव कुएं से बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कुएं से मिला अधेड़ का शव
मामला जिले के बोंगावाद कोयरी टोला का है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को पड़ोस का एक युवक कुएं में पानी भरने गया था। इस दौरान कुएं में शव को तैरता देखा, जिसके बाद वह हक्का-बक्का रह गया। उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। शव की शिनाख्त
50 वर्षीय नंदकिशोर गिरि के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतक के परिजन और पत्नी ने बताया कि मृतक व उसकी पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। वहीं, मृतक की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है।    



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static