झारखंड के सिमडेगा में तालाब में बहते मिले 3 बच्चियों के शव, परिजनों में मचा कोहराम

Monday, Oct 27, 2025-04:08 PM (IST)

Simdega News: झारखंड के सिमडेगा जिले में एक तालाब में 3 बच्चियों के शव बहते हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना बानो थाना क्षेत्र के निमतूर गांव में हुई। पुलिस को संदेह है कि पांच से सात साल की उम्र की बच्चियां तालाब में उतरीं और डूब गईं।

बानो थाने के प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि बीते रविवार देर शाम तालाब से शव बरामद किए गए। उन्होंने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चियों की मौत डूबने से हुई है। घटना का वास्तविक कारण पूरी जांच और पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा।" मृतकों की पहचान प्रेमिका कुमारी (पांच), खुशबू कुमारी (छह) और सीमा कुमारी (सात) के रूप में हुई है।

बच्चियों के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे। रविवार देर शाम घर लौटने पर जब उन्हें अपने बच्चे घर पर नहीं मिले, तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान तालाब में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद से अन्य दो बच्चियों को भी तालाब से निकालकर बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static