झारखंड मानसून सत्र: 4 हजार 8 सौ 33 करोड़ 39 लाख का अनुपूरक का बजट हुआ पेश, सदन की कार्यवाही स्थगित

Monday, Jul 29, 2024-03:08 PM (IST)

 रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। यह गठबंधन सरकार का विधानसभा में अंतिम सत्र होने वाला है। वहीं झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया है।

4 हजार 8 सौ 33 करोड़ 39 लाख का अनुपूरक बजट पेश
सदन में 4 हजार 8 सौ 33 करोड़ 39 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया गया है। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब मंगलवार को बजट पर चर्चा होगी।

बीजेपी विधायकों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन
बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ की घटना को लेकर बीजेपी विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। स्पीकर के आग्रह के बावजूद भी बीजेपी विधायकों का हंगामा वेल में जारी रहा। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने आदिवासी मूलवासी की घटती जनसंख्या, बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी को लेकर भाजपा के विधायकों ने बेल में आकर प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं विपक्षी सदस्यों ने बांग्लादेशी घुसपैठी को संरक्षण देना बंद करो के नारे लगाए।

बता दें कि इस बार का मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा। विभिन्न मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static