झारखंड सरकार ने कोरोना जांच की घटाई कीमत, अब 2400 नहीं 1500 रुपए में होगा टेस्ट
Wednesday, Sep 16, 2020-12:33 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच किट एवं इससे जुड़ी अन्य सामग्री के मूल्य में आई कमी को देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की आरटी-पीसीआर विधि से जांच के लिए पूर्व में निर्धारित अधिकतम शुल्क को 2400 रुपए से घटाकर 1500 रुपए कर दिया है।
झारखंड सरकार द्वारा मंगलवार को इस सिलसिले में जारी आदेश के अनुसार अब निजी प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस से संक्रमण की इस जांच के लिए अधिकतम 1500 रुपए ही शुल्क ले सकेंगी। इससे अधिक शुल्क लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई है। इससे पूर्व 29 जून को जारी आदेश में राज्य सरकार ने इस आरटी-पीसीआर किट से कोविड-19 जांच के लिए राज्य में अधिकतम 2400 रुपए का शुल्क निर्धारित किया था।
आदेश में बताया गया है कि आरटी-पीसीआर जांच किट एवं वीटीएम किट आदि की कीमत में हाल के दिनों में आई गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।