चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करे राज्य निर्वाचन आयोग: भाजपा

Saturday, May 14, 2022-07:27 PM (IST)

 

रांचीः झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग जाकर आज सचिव को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे।

भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। इसी क्रम में चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कुछ खास मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा था, उसी दौरान सीमा पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन, सोनपुर मतदान केंद्र के वाडर् संख्या-4 एवं 5 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हासबो के वार्ड संख्या-8,9 एवं 10 में सभी प्रत्याशियों के बूथ एजेंटों को जबरन बाहर कर दिया गया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र एवं पंचायत नियमावली के तहत प्रत्याशी हर बूथ पर अपने दो एजेंट मतदान केंद्र के अंदर और बाहर रख सकते है। ताकि किसी भी प्रकार का गलत मतदान न हो सके। भाजपा नेताओं ने कहा कि आज चतरा उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिस प्रकार मतदान केंद्र पर बूथ एजेंटों को बाहर किया है, उससे न सिर्फ प्रत्याशियों के अधिकारों का हनन हुआ है बल्कि साफ-सुथरी भयमुक्त चुनाव कराने का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया घोषणा को चुनौती देने का भी काम हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static