स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक! कोरोना जांच करने वाले को नहीं लिखने आते Negative-Antigen के Spelling

Monday, Apr 18, 2022-06:20 PM (IST)

 

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। एक गार्ड की कोरोना जांच के पास लगाए गए शिविर में ड्यूटी लगाई गई लेकिन उसे निगेटिव और एंटिजन के स्पेलिंग ही नहीं लिखने आते।

दरअसल, गोड्डा के बस स्टेंड के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाया गया था जिसमें विभाग ने लोगों की जांच करने के लिए एक गार्ड को नियुक्त किया था। गार्ड को ठीक से लिखना भी नहीं आता था जो कि हैरानी की बात है। गार्ड से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह कोरोना की जांच भी कर लेता है।
PunjabKesari

इसके बाद जब सिविल सर्जन से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने भी बताया कि कोरोना काल के समय में राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ था कि जो भी एएनएम और वार्ड बॉय हैं जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सैंपल कलेक्शन के लिए लगा दिया जाए जिसके बाद उस गार्ड को भी यह काम सौंप दिया गया था। अब सोचनें वाली बात यह है कि जब गार्ड और लैब टैक्नीशियन ही अशिक्षित हैं तो रिपोर्ट कैसे सही आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static