स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चूक! कोरोना जांच करने वाले को नहीं लिखने आते Negative-Antigen के Spelling
Monday, Apr 18, 2022-06:20 PM (IST)

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। एक गार्ड की कोरोना जांच के पास लगाए गए शिविर में ड्यूटी लगाई गई लेकिन उसे निगेटिव और एंटिजन के स्पेलिंग ही नहीं लिखने आते।
दरअसल, गोड्डा के बस स्टेंड के पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच शिविर लगाया गया था जिसमें विभाग ने लोगों की जांच करने के लिए एक गार्ड को नियुक्त किया था। गार्ड को ठीक से लिखना भी नहीं आता था जो कि हैरानी की बात है। गार्ड से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह कोरोना की जांच भी कर लेता है।
इसके बाद जब सिविल सर्जन से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने भी बताया कि कोरोना काल के समय में राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ था कि जो भी एएनएम और वार्ड बॉय हैं जरूरत पड़ने पर उन्हें भी सैंपल कलेक्शन के लिए लगा दिया जाए जिसके बाद उस गार्ड को भी यह काम सौंप दिया गया था। अब सोचनें वाली बात यह है कि जब गार्ड और लैब टैक्नीशियन ही अशिक्षित हैं तो रिपोर्ट कैसे सही आएगी।