झारखंड में पीएलएफआई के छह कार्यकर्ता गिरफ्तार, हथियार एवं गोला-बारूद जब्त

11/20/2021 10:51:46 AM

 

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और उनसे हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया गया। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (किरीबुरू) अजित कुमार कुज्जूर के नेतृत्व में एक टीम ने बृहस्पतिवार को छापेमारी की और छह उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि एक पिस्तौल सहित तीन देशी कट्टा, आठ गोलियां, एक मैगजीन और पीएलएफआई का साहित्य उनसे बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने हाल में एक स्थानीय ठेकेदार पर हमला किया था और उससे 30 लाख रुपए की जबरन वसूली की राशि मांगी थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गुवा थाने में भादंसं की विभिन्न धाराओं एवं शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static