Jharkhand Crime News: जामताड़ा के ईदगाह मोड़ पर चली गोलियां, निर्दोष दुकानदार बना शिकार; Video Viral
Thursday, Jan 22, 2026-11:34 AM (IST)
Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम अचानक हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ईदगाह मोड़ पर हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
करीब चार राउंड फायरिंग की गई
जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ईदगाह मोड़ पर बुधवार शाम आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक किसी अन्य व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली चला रहा था। इसी दौरान वहां चप्पल की दुकान चला रहे इरशाद अंसारी (पिता – शमसुद्दीन अंसारी) को गर्दन में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब चार राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल इरशाद अंसारी को तुरंत इलाज के लिए मधुपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया।
कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल बना रहा
घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फायरिंग के बाद ईदगाह मोड़ और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में नजर आए और कुछ देर के लिए इलाके में तनाव का माहौल बना रहा।

