गोड्डाः शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

Tuesday, Sep 15, 2020-12:11 PM (IST)

गोड्डाः झारखंड में गोड्डा जिले के ललमटिया इलाके में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।        

पुलिस ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत अष्टम वर्ग की छात्रा की लिखित शिकायत पर ललमटिया थाना में प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छात्रा ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि एक विषय में अनुतीर्ण होने पर प्राचार्य ने उन्हें पहले विद्यालय बुलाया और फिर घर ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत की।        

इस बीच ललमटिया के थाना प्रभारी ललित नारायण पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static