गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर, CM हेमंत रांची में Apollo Multispeciality हॉस्पिटल का करेंगे शिलान्यास

Monday, Oct 07, 2024-02:23 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी 7 अक्टूबर को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। 310 बेड के इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रसिद्ध हृदय देखभाल, अत्याधुनिक कैंसर उपचार, दयालु मातृ स्वास्थ्य, विशेष बाल चिकित्सा की व्यवस्था होगी।

यहां हृदय विज्ञान सहित 50 से ज्यादा नैदानिक विशेषताओं उपलब्ध होगी। गैस्ट्रो साइंसेज, न्यूरो साइंसेज, रीनल साइंसेज, ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, आंकोलॉजी, आपातकालीन और आघात से बचाव के लिए हमेशा विशेषज्ञ और उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआई, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, सिटी स्कैन, पीएफटी इत्यादि जो उन्नत देखभाल के लिए जरुरी होता है वो सब कुछ रहेगा। अस्पताल निर्माण के लिए रांची नगर निगम ने रांची स्मार्ट सिटी से जमीन लेकर अपोलो प्रबंधन को नि:शुल्क उपलब्ध कराया है। स्मार्ट सिटी में 2.75 एकड़ जमीन पर ये अस्पताल जल्द आकार लेगा और झारखंड के मरीजों को अपने ही शहर में इलाज उपलब्ध कराएगा।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक नवाचारों और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा के लिए अपोलो विश्व प्रसिद्ध अस्पतालों की सूची में अपोलो अग्रणी पंक्ति में खड़ा है। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायक, अधिकारियों, पदाधिकारी के साथ-साथ अपोलो प्रबंधन की ओर से अपोलो अस्पताल इंटरप्राइज की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर प्रीता रेडी और उनकी टीम मौजूद रहेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डॉक्टर प्रीता रेडी विशेष विमान से रांची पहुंचेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static