IED Blast: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, जंगल से बरामद 2 IED को किया निष्क्रिय

Tuesday, Feb 18, 2025-11:26 AM (IST)

IED Blast: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगली इलाके से सुरक्षा बलों ने बीते सोमवार को 2 आईईडी बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बाद में आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया। 

आईईडी विस्फोट को किया गया नष्ट

पुलिस ने एक बयान में बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के इरादे से विस्फोटक लगाए थे। पुलिस के मुताबिक, ये विस्फोटक जिले के गुआ और रोवाम रोड के बीच जंगली पहाड़ियों में पाए गए। बयान के मुताबिक, “बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।” 

अधिकारियों ने बताया कि चाईबासा थाने और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कई टीमों द्वारा क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान ये आईईडी बरामद किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static