IED Blast: जम्मू-कश्मीर में झारखंड के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने पर बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख

Wednesday, Feb 12, 2025-06:05 PM (IST)

IED Blast: जम्मू के अखनूर सेक्टर (लाइन ऑफ कंट्रोल) में आतंकियों के आईईडी ब्लास्ट में 2 सैन्यकर्मी शहीद हो गये। इसमें हजारीबाग के 28 वर्षीय कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी भी शामिल हैं। भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है।

बाबूलाल मरांडी ने जवानों के शहीद होने पर जताया दुख

मरांडी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणी रहेंगे।''

बता दें कि शहीद कैप्टन कमरजीत सिंह बक्शी हजारीबाग के रहने वाले थे। 5 अप्रैल को करमजीत सिंह बक्शी की शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थीं। शादी की तैयारियों के लिए करमजीत 17 जनवरी को छुट्टी लेकर हजारीबाग आए थे और 24 जनवरी को वापस जम्मू लौटे थे। करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने के बाद घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पिता अजिनदर सिंह बक्शी ने कहा कि बेटे को बचपन से आर्मी में जाने में जुनून था। रोज 10 से 20 किलोमीटर दौड़ता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static