IED Explosion: नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, पलामू में 9 किलो वजनी आईईडी को किया नष्ट
Sunday, Feb 02, 2025-06:27 PM (IST)
IED Explosion: झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाये गये करीब 9 किलोग्राम वजनी एक देशी संवर्धित विस्फोटक (आईईडी) को बरामद कर सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
झाड़ियों में छिपाकर रखी गई एक देसी बंदूक भी बरामद
तलाशी अभियान के दौरान दुधिया के वन क्षेत्र में आईईडी बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि पास की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई एक देसी बंदूक भी बरामद की गई। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि इलाके में तीन शीर्ष नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें 10 गांवों से होते हुए दुधिया के पास पहुंचीं, जहां आईईडी बरामद किया गया।
सुरक्षाबलों ने आईईडी को किया नष्ट
रमेशन ने बताया, “आईईडी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि स्वघोषित नक्सली क्षेत्रीय कमांडर नितेश यादव, जोनल कमांडर संजय यादव और इम्तियाज अंसारी हमला करने के लिए इलाके में घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि नितेश पर 15 लाख रुपये और संजय पर 10 लाख रुपये का इनाम है।