Bokaro News: बोकारो में पुलिस जवान का शव संदिग्ध हालत में बरामद, इलाके में फैली सनसनी
Thursday, Feb 13, 2025-12:11 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_10_534728040policejawan.jpg)
Bokaro News: झारखंड के बोकारो में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक जवान का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला जिले के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर 4ए स्थित आवास का है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने बोकारो जिला बल के जवान चंदन शांडिल्य का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आलोक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। जवान चंदन शांडिल्य अपने 2 बच्चों और पत्नी के साथ उसी घर में रहते थे। बच्चे सुबह स्कूल गए हुए थे और पत्नी घर में नहीं थी। पत्नी घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद पाया गया। इसकी जानकारी उसकी पत्नी ने अपने परिचित को दी।
पुलिस विभाग में तैनात एक जवान ने घर पहुंचकर दरवाजा को खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से अंदर देखा तो चंदन संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था। दरवाजा तोड़ने के बाद चंदन के गोली लगने से मौत होने का पता चला। मौके पर रंजन और सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।