पलामू: 6 माह बाद सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

6/25/2021 9:50:11 AM

 

पलामूः कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए करीब 6 माह से बंद सासाराम-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से पलामू के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सासाराम से चलकर यह ट्रेन आज सुबह अपने निर्धारित समय पर पलामू पहुंची। ट्रेन को देखकर पलामू के यात्रियों में अपार खुशी नजर आई, लेकिन इस उत्साह में यात्री कोविड प्रोटोकॉल को भूल गए। सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी। कई यात्री बिना मास्क के यात्रा करते दिखे। कोविड संक्रमण के कारण राज्य में बसों का परिचालन शुरू नहीं होने से इस ट्रेन की महता अधिक है।

उल्लेखनीय है कि 23 जून से ही अप और डाउन (08635 और 08636) सासाराम-रांची एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया है ट्रेन के शुरू होने से रांची राजधानी जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अभी झारखंड में बस का परिचालन भी शुरू नहीं हुआ है ऐसे में इस ट्रेन का इंतजार लोगों को काफी दिन से था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static