निर्दलीय विधायक सरयू राय का PM मोदी से अनुरोध- पेट्रोलियम पदार्थों से हटाया जाए उत्पाद कर

Sunday, Feb 21, 2021-12:00 PM (IST)

रांचीः झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोलियम पदार्थों पर से उत्पाद कर हटाये जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि चिंता का विषय है।

राय ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि से समाज के हर तबके पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह सामान्य जन के बीच भारी आक्रोश का कारण बन रहा है। यह आक्रोश कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static