केंद्र में सत्तासीन असफल व जनविरोधी नरेंद्र मोदी सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए: RJD

Monday, Dec 15, 2025-11:13 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं वोट चोरी गद्दी छोड़ के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र में सत्तासीन असफल व जनविरोधी नरेंद्र मोदी सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए।

"चुनाव आयोग के माध्यम से सभी स्थानों पर वोट चोरी किया जा रहा"
यादव ने कहा कि विदित है कि भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे नेताओं ने खुलकर आरएसएस के विचारधारा का गुणगान कर रहे हैं। बीते दिनों अंडमान में संघ प्रमुख मोहन भागवत और गृहमंत्री अमित शाह ने अंग्रेजों से माफी मांगने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे को मानने वाले वीर सावरकर का मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया है। इस कार्य से स्पष्ट हो गया कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी देश के आम आदमी की चिंता छोड़कर अब सिर्फ संघ के एजेंडा को लागू करने की ओर कार्य कर रहे हैं। यादव ने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं संघ ने गुरु गोलवलकर, वीर सावरकर जैसे लोगों को महिमामंडित कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानी का अपमान कर रहे हैं। लाखों क्रांतिकारी साथियों के संघर्ष और बलिदान देने वाले को भुलाया नहीं जा सकता है। जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई पलायन बेरोजगारी भ्रष्टाचार और बेतहाशा गरीबी बढ़ाई है।

"देश में संपूर्ण क्रांति का आगाज करने की जरूरत"
यादव ने कहा कि वर्तमान स्थिति में मोदी सरकार के सभी सरकारी एवं संवैधानिक संस्थान, न्यायपालिका कार्यपालिका और विधायिका पर कब्जा करने का काम किया जा रहा है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव आयोग के माध्यम से सभी स्थानों पर वोट चोरी किया जा रहा है। यादव ने कहा कि देश की जनता भुखमरी, बेरोजगारी, पलायन, महंगाई सुरक्षा, विधि व्यवस्था, शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा तथा खेतिहर किसान मजदूर परेशान और त्राहिमाम -त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदेशों में चुनाव होने के दौरान बीजेपी सभी जगह दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आ रही है। ईडी सीबीआई इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर विपक्षी राजनेताओं को डराया जा रहा है। यादव ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़, बेईमान तानाशाह मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ देश भर में तमाम विपक्षी पाटिर्यों एवं सामाजिक संगठनों को एकता के साथ संपूर्ण क्रांति का जयघोष कर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करने की जरूरत है। राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब देशवासियों को इंतजार करने की जरूरत नहीं है। देश में संपूर्ण क्रांति का आगाज करने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static