Koderma News: कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र में संतोष राणा हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Jan 11, 2026-08:48 AM (IST)

Koderma News: झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपचो बाजार में मिले शव मामले का पुलिस ने उछ्वेदन कर मृतक के बहनोई गौतम राणा को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस के अनुसार हत्या शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान पत्थर से सिर पर वार करने से हुई थी।

पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी की रात जयनगर थाना क्षेत्र के पीपचो बाजार में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रतिभान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान बेको निवासी संजु देवी ने अपने पति संतोष उर्फ सुभाष राणा के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेजा। इसके बाद मृतक की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर जयनगर थाना कांड संख्या 06/26 दिनांक 09.01.2026 के तहत बीएनएस की धारा 103(1)/238 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना की रात मृतक सुभाष राणा अपने बहनोई गौतम राणा, श्यामसुंदर राणा और विनोद यादव के साथ पीपचो बाजार में शराब पी रहा था। कुछ देर बाद श्यामसुंदर और विनोद वहां से चले गए।

इसके बाद सुभाष और गौतम ने दोबारा शराब खरीदी और पीने लगे। इसी दौरान गौतम राणा ने सुभाष राणा की पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणी की, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई और गुस्से में गौतम राणा ने पास पड़े पत्थर से सुभाष राणा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया है, जिसे महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य बताया गया है। मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गौतम राणा, पिता राजेन्द्र राणा, निवासी राजारायडीह, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static