Ranchi के अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद सस्पेंड, युवक के साथ हाजत में मारपीट का था मामला

Saturday, Oct 11, 2025-11:19 AM (IST)

रांची: झारखंड में रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को जोनल आईजी मनोज कौशिक ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उस गंभीर मामले के बाद की गई है, जिसमें एक युवक को थाना की हाजत में बंद करके मारपीट करने का आरोप लगा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इस मामले में एसएसपी ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, इस मामले को और गंभीरता से देखते हुए जोनल आईजी को थाना प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट की जांच के बाद जोनल आईजी मनोज कौशिक ने थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को सस्पेंड करने का निर्णय लिया। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसी भी नागरिक के साथ अनुचित व्यवहार न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static