Ranchi News... शिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब, ''हर हर महादेव'' से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

3/8/2024 2:50:15 PM

Ranchi: अहले सुबह से शिवरात्रि को लेकर राजधानी रांची के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले के जलाभिषेक और पूजा- अर्चना को लेकर शिव भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ा है।

PunjabKesari

विशेष तौर पर महाशिवरात्रि में महिलाओं के लिए पूजन का विशेष महत्व होता है एवं लड़कियां भी शिवरात्रि व्रत रखकर मनोवांछित फल की प्राप्ति की कामना बाबा भोलेनाथ से करती हैं। बता दें कि महाशिवरात्रि के साथ आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। इसे लेकर पहाड़ी मंदिर में राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से जलाभिषेक और पूजन- अर्चना करने आई महिलाओं के बीच पुष्प की वर्षा की गई और उन्हें महिला दिवस के अवसर पर सम्मान दिया गया। 

PunjabKesari

उधर, देवघर बाबा बैद्यनाथ में अहले सुबह साढ़े 4 बजे मंदिर के पट खोले गए। दर्शन के लिए मंदिर से 5 किलोमीटर तक लाइन लगी है। श्रद्धालु के कतारबद्ध तरीके से होकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा को जल अर्पण कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static