रांचीः डॉ. आरके गुप्ता को बनाया गया RIMS का प्रभारी निदेशक, ग्रहण किया पदभार

Wednesday, Jun 07, 2023-11:01 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड में रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) का प्रभारी निदेशक आई डिपाटर्मेंट के एचओडी डॉ. आरके गुप्ता को बनाया गया है। उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। रिम्स निदेशक के प्रभार के लिए चार डॉक्टरों का नाम विभाग को भेजा गया था।

इसमें मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति, आई एचओडी डॉ. आरके गुप्ता, मेडिसीन के डॉ. सीबी शर्मा और एनाटॉमी के एचओडी डॉ एके दुबे शामिल थे। विभाग की ओर से चारों डॉक्टरों का साक्षात्कार भी लिया गया था। डॉ. एके दुबे ने जहां निदेशक का प्रभार लेने से इनकार कर दिया था।

प्रभारी निदेशक के लिए दो डॉक्टर शॉटलिस्ट किए गए थे। इनमें मेडिसिन विभाग के डॉ. विद्यापति और डॉ. आरके गुप्ता का नाम शामिल था। स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स जीबी के अध्यक्ष के निर्णय पर डॉ. आरके गुप्ता को प्रभारी निदेशक बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static