राज्यसभा उम्मीदवार प्रदीप वर्मा और डॉ सरफराज अहमद ने भरा नामांकन पत्र, निर्विरोध निर्वाचित होने की है उम्मीद

3/11/2024 6:17:14 PM

Ranchi: झारखंड से राज्यसभा के खाली हुए 2 सीटों के लिए 21 मार्च को वोट पड़ने हैं। इसके चलते सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से चयनित उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया।

बीजेपी की ओर से डॉ. प्रदीप वर्मा ने नामांकन पत्र भरा है जबकि महागठबंधन की ओर से डॉ सरफराज अहमद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ प्रदीप वर्मा के नामांकन के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम लोग एकजुट हैं, वहीं दोनों उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की संभावना पर कहा कि ये राजनीति में स्वस्थ परंपरा है। पिछली बार से ये परंपरा चल रही है। इसके लिए हमें प्रसन्नता है।

वहीं NDA उम्मीदवार डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि मैं पार्टी और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। पार्टी मां की तरह है वो अपने बच्चों का ध्यान रखती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static