राहुल गांधी "बिना दिशा वाली मिसाइल" CM हिमंता बोले- सोनिया गांधी को देना चाहिए उन्हें प्रशिक्षण
Saturday, Nov 09, 2024-09:31 AM (IST)
रांची: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा जुबानी हमला किया। हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें "बिना दिशा वाली मिसाइल" बताया तथा सोनिया गांधी से उन्हें प्रशिक्षित करने का आग्रह किया। सरमा ने कहा, मैं सोनिया गांधी से आग्रह करता हूं कि वे राहुल गांधी को प्रशिक्षित करें, क्योंकि एक अनियंत्रित मिसाइल बिना दिशा वाली हो जाती है। उन्होंने उन पर आदिवासियों, दलितों और ओबीसी को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
"राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता"
हिमंता बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संथाल परगना में हर दिन एक खास समुदाय की आबादी बढ़ रही है। सिदो कान्हो की जन्मभूमि में आदिवासियों की आबादी कैसे कम हो गई? हेमंत सोरेन ने यह जादू कहां से सीखा यह सिर्फ बता दें? यह बहस का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भोगनाडीह नहीं गए, कभी पाकुड़ नहीं गए. वे लोगों की पीड़ा कैसे जानेंगे? भोगनाडीह और पाकुड़ की कठोर सच्चाई सभी जानते हैं। राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता।
"मणिपुर आदिवासियों के लिए अभी भी सुरक्षित"
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मणिपुर आदिवासियों के लिए अभी भी सुरक्षित है। वहां सुलह-समझौता चल रहा है, बातचीत चल रही है, लेकिन आदिवासी सबसे ज्यादा झारखंड में असुरक्षित हैं। झारखंड में आदिवासी मणिपुर से ज्यादा असुरक्षित हैं।