विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन मोड में उत्पाद विभाग, ITI बिल्डिंग में छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
Saturday, Oct 12, 2024-10:06 AM (IST)
सरायकेला: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने ITI बिल्डिंग पर छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।
आदित्यपुर अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। मामले की जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग के जवानों की टीम गठित की। टीम ने शिक्षण संस्थान के नाम से संचालित आईटीआई सेंटर व एक भवन में छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने दोनों जगहों से 17 ड्रम नकली शराब, शराब कंपनियों के स्टिकर, सैकड़ों नये ढक्कन, नकली शराब, क्यूआर कोड बनाने वाली मशीन एवं पैकिंग और सीलिंग मशीन बरामद की।
वहीं, आदित्यपुर अंचल के उत्पाद अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उत्पाद विभाग पुलिस समान को बरामद कर इस धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है।