बासुकीनाथ धाम पर आश्रित पुरोहितों समेत अन्य को मिलेगा राशनः जिला प्रशासन

6/20/2020 12:42:59 PM

दुमकाः झारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन की वजह से बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना बंद रही। इसके कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे पुरोहितों, मंदिर प्रबंधन से जुड़े कर्मियों, व्यवसायियों और उनके आश्रितों की मदद की दिशा में पहल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कोराना महामारी से बचाव के मद्देनजर श्रावणी मेला के आयोजन पर भी संशय की स्थिति बरकरार है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने के कारण पिछले 25 मार्च से बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर का पट बंद है और इस वजह से श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं।

वहीं आवागमन बंद रहने से श्रद्धालुओं का यहां आने भी सम्भव नहीं हो पा रहा है। इससे लगभग साढ़े पांच सौ से अधिक पुरोहितों के अलावा विभिन्न व्यवसायों से जुड़े सैकड़ो परिवार का रोजी-रोजगार पूरी तरह ठप है और लोग गम्भीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static