4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी पूरी, प्रेक्षक अमित मेहरा ने पंडरा स्थित मतगणना स्थल का लिया जायजा

Monday, Jun 03, 2024-11:15 AM (IST)

Ranchi: रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कल यानी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर पण्डरा बाजार समिति अवस्थित मतगणना स्थल में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके चलते रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 50-ईचागढ़, 61-सिल्ली एवं 62-खिजरी विधानसभा के मतगणना प्रेक्षक अमित मेहरा ने मतगणना स्थल का जायज़ा लिया।

निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र राहुल कुमार सिन्हा ने मतगणना प्रेक्षक अमित मेहरा को पूरी व्यवस्था एवं की गई तैयारियों से अवगत कराया। प्रेक्षक अमित मेहरा ने रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना भवन में की गई तैयारियों का जायजा लिया। निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रेक्षक को मतगणना भवन में मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश करने के मार्ग, स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना भवन तक लाने, पोस्टल बैलट एवं ईवीएम के मतों की गिनती के समय आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी।

मैप के माध्यम से भी प्रेक्षक अमित मेहरा को पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की व्यवस्था की जानकारी दी गयी। अमित मेहरा ने कंट्रोल रूम, मीडिया सेल का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static