जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने राज भवन के समक्ष दिया धरना

Thursday, Jul 11, 2024-02:24 PM (IST)

रांची: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राज भवन के समक्ष किया गया।

इसके माध्यम से जिस तरह से देश में जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है और एक खास वर्ग और समुदाय के द्वारा इसमें सहयोग किया जा रहा है इसको लेकर चिंता जाहिर की गई। इस दौरान समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से संसाधनों की कमी होते जा रही है और दिन प्रतिदिन जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि देश में हम दो हमारे दो का कानून लागू हो ताकि सभी को समुचित अवसर मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए समाज को जागरूक करने के साथ-साथ एक आंदोलन की भी जरूरत है तभी जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static