मोजे पसंद न आने पर पुलिसकर्मियों ने की दुकानदार की पिटाई...थाने ले जाकर हवालात में कर दिया बंद, गोड्डा में दिखी पुलिस की गुंडागर्दी

Monday, Apr 21, 2025-06:38 PM (IST)

Godda News: झारखंड के गोड्डा से पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है जहां एक कपड़े की दुकान में पुलिसकर्मियों ने दुकानदार और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वहीं, घटना के बाद एसपी ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कपड़े की दुकान का है। बताया जा रहा है कि दुकान में 2 पुलिसकर्मी मोजे लेने आए थे। दुकानदार ने उन्हें मोजे दिखाए, लेकिन पुलिसकर्मियों को मोजे पसंद नहीं आए जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने दुकानदार और उसके कर्मचारियों से पहले बहस की, फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

विवाद इतना ही नहीं थमा, दोनों पुलिसकर्मी एक युवक को जबरन पकड़कर थाने ले गए और उसे हाजत में बंद कर दिया। सारा विवाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके आधार पर एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static