पाकुड़ में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी के पुलिस ने किया गिरफ्तार

Monday, Nov 23, 2020-11:56 AM (IST)

 

पाकुड़ः पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मनोज मुरमू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने रविवार को कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात मनोज मुरमू लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के अपने गांव इचाघुटु, सुरूजबेड़ा में देखा गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में गठित टीम ने देर रात उसके घर में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और रविवार को अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static