Garhwa News... मजदूरों से भरी पिकअप वैन 15 फीट खाई में गिरी, 1 की मौत...डेढ दर्जन मजदूर घायल
Friday, Feb 23, 2024-04:32 PM (IST)

Garhwa: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई है जबकि डेढ दर्जन मजदूर जख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव का है। यहां बीते गुरुवार को नलजल योजना में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन 15 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई है और 15 मजदूर जख्मी हो गए।
घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत के साथ आहर में गिरे पिकअप वैन में फंसे सभी घायल मजदूरो को बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।