बारिश से बचने के लिए तिरपाल के नीचे खड़े लोगों पर गिरा ठनका, 3 लोगों की मौत...4 गंभीर रूप से घायल

Thursday, Jul 11, 2024-02:02 PM (IST)

रांची: झारखंड के सरायकेला जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब हाट बाजार में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित भादुडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां शाम के समय हाट बाजार में बूंदा बांदी की वर्षा से बचने के लिए लोग साप्ताहिक हाट बाजार में लगे तिरपाल में छुपे थे। इस दौरान अचानक ठनका गिरा और इसकी चपेट में 8 लोग आ गए, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 लोग बुरी तरह से घायल हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static