दुमका में वज्रपात होने से दो महिलओं समेत 3 लोगों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव 3

6/30/2021 3:14:25 PM

 

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अलग-अलग घटनाओं में वज्रपात की चपेट में आने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुमीरदहा गांव निवासी 55 वर्षीय विपद मंडल बिलकी नदी के समीप खेत में धान बीज गिराकर वापस घर लौट रहा था।

इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से वह बिलकी नदी के समीप ही अचेत होकर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए गांव से निकट पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के सिउड़ी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि दक्षिणजोल पंचायत के वनबाड़ी गांव की दो महिला वनबाड़ी चोपाबाथान गांव के बीच मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के चोपाबाथान पुल के समीप एक नास्ता दुकान के पास पेड़ के निकट बैठी हुयी थी, तभी अचानक वज्रपात होने से दोनों महिलाओं की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुलाली राय (45) एवं धनपति राय (45)के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static