ईमानदारी की मिसाल! राहगीरों ने सड़क पर मिले 3.5 लाख रुपये पुलिस को सौंपे

Tuesday, Nov 19, 2024-09:24 AM (IST)

सरायकेला: आज के दौर में जहां चंद पैसों के लिए कुछ लोगों का ईमान डोल जाता है वहीं, झारखंड के सरायकेला में दो व्यक्तियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क पर गिरे 3.5 लाख रुपए पुलिस के सुपुर्द कर दिए। राहगीरों द्वारा दिखाई गई इस ईमानदारी की मिसाल की इलाके भर में चर्चा है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप चौक के पास की है। जहां सोमवार की शाम को  6.30 बजे  एक बाइक सवार के बैग से नकद 3.5 लाख रुपए बीच सड़क पर गिर गए जिसकी भनक बाइक सवार को नहीं लगी। वहीं इस घटना के वक्त बाइक सवार के ठीक पीछे दो अन्य बाइक सवार मौजूद थे, जिसने बैग से रुपए गिरते हुए देखे। घटना के बाद इन दोनों ने अपनी ईमानदारी की मिसाल देते हुए पूर्व पार्षद सुधीर कुमार के माध्यम से आदित्यपुर पुलिस को दे दिए। वहीं, आदित्यपुर पुलिस ने दोनों राहगीरों से जानकारी प्राप्त करने के बाद सड़क पर गिरे मिले रुपये को जमा कर लिए तथा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।

बता दें कि एक राहगीर की पहचान टाटा पावर कंपनी के कर्मचारी अनंग कर्मकार और वही दूसरे राहगीर की पहचान रेड एफएम के रेडियो जॉकी अभय के रूप में हुई है। वहीं क्षेत्र के लोग दोनों राहगीरों की ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें कि आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा निवर्तमान वार्ड पार्षद सुधीर कुमार और दोनों राहगीरों को सम्मानित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static