झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उग्रवादी संगठन के नाम पर आपराधिक संगठन चलाने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
Monday, Nov 18, 2024-02:10 PM (IST)
लातेहार: झारखंड के लातेहार जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर आपराधिक गिरोह बनाकर विभिन्न कोयला ट्रांसपोर्ट एवं ठेकेदारों से लेवी वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
बालूमाथ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के मगध कोलियरी स्थित गोलीटांड़ में विगत 15 दिन पूर्व कोयला लोड कर आ रहे एक 14 चक्का ट्रक और एक हाईवा को इन्हीं अपराधियों द्वारा आग लगा दिया गया था तथा फायरिंग की भी घटना हुई थी। साथ ही जेजेएमपी नामक उग्रवादी संगठन का पर्चा भी फेंका गया था जिसमें सभी ट्रांसपोटर्र को जेजेएमपी संगठन के विक्रम जी के नाम से धमकी दिया गया था। लेवी नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
रवानी ने बताया कि मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया। कांड में शामिल पांच अपराधियों फलेंद्र गंझु, रोहन गंझु, राजेन्द्र गंझु तीनों ग्राम भगिया बरवाटोला थाना बालूमाथ निवासी, संजय राम ग्राम बघमरी थानां मैक्लुस्कीगंज जिला रांची और सुनील भगत ग्राम सीरम थाना बालूमाथ निवासी शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी कट्टा, देसी बंदूक और 44 जिंदा कारतूस और अन्य सामान मिले है। छापेमारी अभियान में बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा, एसआई रितेश तिग्गा, निर्मल मंडल, गौतम कुमार, होसेन डांग, ए0एसआईसुरेश सिंह, छोटू पांडा समेत कई लोग शामिल थे।