झारखंड में कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी सहित 3 गिरफ्तार, आरोपियों के पास से राइफल और देसी अवैध कार्बाइन बरामद

Monday, Nov 04, 2024-01:15 PM (IST)

रांची: झारखंड के रांची जिले के बेड़ो थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी सहित 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेड़ो थाना निवासी मंसूर अंसारी, लकी उरांव और शाहबान अंसारी शामिल है। इनके पास से एक राइफल, एक देसी अवैध कार्बाइन, एक मिसफायर गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वारंटी और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापामारी अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी, लकी उरांव किसी बडी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के बाद बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चनगनी गांव के स्कूल मैदान स्थित कुख्यात अपराधी मंसूर अंसारी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैठकर शराब पीते हुए अपराध की योजना बना रहे थे।

अग्रवाल ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को देखकर अपराधी भागने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकडा गया। तीनों के पास से हथियार बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूर्व से मंसूर अंसारी के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं जबकि लकी उरांव के विरुद्ध पूर्व से एक मामला दर्ज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static