''India'' गठबंधन ने चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, 7 गारंटी और 10 लाख नौकरी देने का किया वादा
Wednesday, Nov 06, 2024-01:07 PM (IST)
रांची: ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीते मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियों और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज का वादा किया गया है। दूसरी ओर भाजपा ने झामुमो और कांग्रेस को "झूठे वादे करने में माहिर" बताया।
"PM मोदी की गारंटियां कभी पूरी नहीं होतीं"
‘इंडिया' गठबंधन के चुनाव घोषणापत्र में ‘7 गारंटी' शामिल हैं, जिनमें सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण को अनुसूचित जनजातियों के लिए 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की बात कही गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जेपी यादव के साथ संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेगा।” खरगे ने कहा, “जब भी हम किसी गारंटी की बात करते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तुरंत इसकी आलोचना करते हैं...प्रधानमंत्री मोदी यहां आए और अपने भाषण के दौरान उन्होंने मेरा नाम लिया और कहा कि कांग्रेस की गारंटियों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस अपनी सभी गारंटियां पूरी करती है, लेकिन मोदी की गारंटियां कभी पूरी नहीं होतीं।” 'इंडिया' गठबंधन ने गरीबों के लिए मुफ्त मासिक राशन को पांच किलोग्राम से बढ़ाकर सात किलोग्राम करने और झारखंड में 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है, जबकि भाजपा ने त्योहारों के दौरान दो मुफ्त सिलेंडर के अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था।
"झामुमो और कांग्रेस झूठे वादे करने में माहिर हैं"
'इंडिया' गठबंधन ने यह वादा भी किया कि धान की खरीद मौजूदा 2,400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी, इसके अलावा वन उपज की खरीद के लिए एमएसपी में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। शिक्षा की गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे। इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। घोषणापत्र में महिलाओं को दी जाने वाली वर्तमान 1,000 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता के स्थान पर मइय्या सम्मान योजना की राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रतिमाह करने का भी वादा किया गया है। सोरेन ने कहा, “इस चुनाव के बाद आने वाली सरकार उन गारंटियों के साथ आगे बढ़ेगी, जिन्हें हमने आज जारी किया है।” वहीं, 'इंडिया' गठबंधन के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने झामुमो और कांग्रेस को "झूठे वादे करने में माहिर" कहा। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "झामुमो और कांग्रेस झूठे वादे करने में माहिर हैं, लेकिन लोग उन्हें समझ चुके हैं और अब वे इन वादों को गंभीरता से नहीं लेते।" उन्होंने कहा कि 2019 में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा किए गए वादे "झूठे साबित हुए"।