Jharkhand News... गुमला में 5 कनस्तर बम मिलने से हड़कंप, पुलिस ने किया निष्क्रिय

Wednesday, Nov 27, 2024-05:55 PM (IST)

गुमला: झारखंड पुलिस ने बुधवार को गुमला जिले में करीब दो-दो किलोग्राम वजन के 5 कनस्तर बम (केन बम) बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि झारखंड जगुआर के बम रोधी दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया। जगुआर एक विशेष कार्यबल है जिसका गठन माओवादी समस्या से निपटने के लिए किया गया है। गुमला पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बीते मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला थाना अंतर्गत अंजन-हीराखंड वन क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) ने सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के मकसद से बम लगा रखे हैं।

बयान के मुताबिक, इसके बाद गुमला पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल को तलाश अभियान के दौरान हीराखंड वन में ये बम मिले। इसमें कहा गया, ‘‘झारखंड जगुआर के बम रोधी दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय कर दिया। गुमला पुलिस जिले को माओवादियों एवं अपराध से मुक्त बनाने के लिए माओवादी रोधी अभियान जारी रखे हुए है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static