1932 का खतियान लागू कराने को लेकर रहेगा हमारा संघर्ष: जगरनाथ महतो
Thursday, Jan 27, 2022-03:25 PM (IST)

रांची: झारखंड के शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगन्नाथ महतो ने एक बार फिर स्थानीय नीति और नियोजन नीति 1932 खतियान पर मुखर हुए हैं।
उन्होंने कहा है स्थानीय नीति और नियोजन नीति 1932 खतियान आधारित राजनीति हम शुरू से करते आए हैं और इस मुद्दे पर ही हम चुनाव जीत कर आए हैं इसको लेकर हम गंभीर हैं और इसको लागू कराना हमारा प्राथमिकता है।
महतो ने कहा कि जब तक लागू नहीं होगा तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। हम सदन के अंदर और सदन के बाहर भी 1932 की खतियान को लागू करने के लिए आवाज उठाते रहे हैं और उठाते ही रहेंगे।