कोरोना वायरस को कम करने के लिए RIMS में बंद हुई ओपीडी सेवा

4/19/2021 12:11:06 PM

 

रांचीः झारखंड में कोविड संक्रमण की भयावहता को देखते हुए 19 अप्रैल से अगले आदेश तक मरीजों और चिकित्सकों में कोविड संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के सभी ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया गया है।

रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने रविवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से ओपीडी को बंद किया गया है। ओपीडी बंद किए जाने के बाद ई-ओपीडी का संचालन भी बेहतर ढंग से किए जाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है और मरीजों को देखने के क्रम में कोविड का प्रसार अवश्यंभावी है।

इसे देखते हुए ओपीडी के स्थान पर इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा सुद्दढ़ की जाएगी और ओपीडी कार्य में लगे चिकित्सकों एवं कर्मियों को कोविड मरीजों के उपचार में नियुक्ति किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static