एक बार फिर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में आए मासूम ग्रामीण, 1 वृद्ध महिला की मौत

Saturday, Apr 29, 2023-02:39 PM (IST)

पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के लिए विस्फोट लगाया हुआ था और इस विस्फोट की चपेट में वृद्ध महिला आ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-  इस गांव में भूत के डर से महिलाएं शादी के दूसरे दिन ही भाग जाती थी मायके, जानें पूरा माजरा?
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे जी की मानसिक स्थिति हो चुकी है खराब, कांके आकर कराएं इलाज: दीपक प्रकाश

IED विस्फोट में 2 अन्य महिलाएं बाल-बाल बची
मामला जिले के कोल्हान जंगल का है। जानकारी के मुताबिक पाताहातु गांव की 64 वर्षीय वृद्ध महिला अपने 2 बेटे और वधुओं के साथ जंगल में लकड़ी चुनने जा रही थी। इस दौरान वृद्ध महिला आगे चल रही थी और उसके कुछ दूर पीछे बाकी 2 लोग चल रहे थे। अचानक जंगल के पगडंडी रास्ते में वृद्ध महिला का पैर जमीन के अंदर द्वारा लगाये गए आईईडी प्रेशर बम के ऊपर पड़ा, जिससे विस्फोट होने से उसके चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसकी 2 पुत्रवधु विस्फोट के चपेट में आने से बाल-बाल बचे। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ की टीम बम निरोधक दस्ता के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static