VIDEO: छात्रा को जूता न पहनना पड़ा महंगा, प्रिंसिपल की मार और प्रताड़ना से हुई मौत

Thursday, Oct 16, 2025-04:09 PM (IST)

garhwa news: विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षकों को इसका पुजारी, लेकिन आज इस मंदिर के पुजारी रूपी शिक्षिका सह प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने एक जघन्य अपराध किया है। दरअसल, परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय बड़गढ़ की प्रिंसिपल द्रौपदी मिंज ने विद्यालय की छात्रा दिव्या कुमारी की सबके सामने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी की क्योंकि दिव्या विद्यालय मे जूता के बदले चप्पल पहनकर कर चली गई थी। सभी साथियों के सामने अपने को पीटते देख दिव्या आहत हुई और वह कोमा मे चली गई जिसके बाद उसके परिजनों ने उसका इलाज बड़े से बड़े अस्पताल में कराया, लेकिन वह बच नहीं सकी और अंत मे उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static