Jharkhand में तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन जारी, 25 मई को है मतदान

4/29/2024 6:50:11 PM

Ranchi: झारखंड में तीसरे चरण (देश का छठा चरण) की 4 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन पत्र भरने का काम भी शुरू हो गया है। 6 मई तक यहां नामांकन होगा।

ये भी पढ़ें: "400 तो क्या 150 के पार भी नहीं जाएगी BJP", CM चंपई सोरेन का दावा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झारखंड में तीसरे चरण के तहत हो रहे लोकसभा चुनाव के तहत रांची लोकसभा सीट पर भी चुनाव सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि आज दिन के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आगामी 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है, जबकि 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

ये भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा उपचुनावः हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दाखिल किया नामांकन पत्र, CM चंपई रहे मौजूद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 9 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। आगामी 25 मई को रांची लोकसभा सीट के लिए मतदान सुनिश्चित किया गया है, जबकि मतों की गणना 4 जून को होगी। उन्होंने बताया कि 6 जून को पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। वहीं, बता दें कि 25 मई को झारखंड में तीसरे चरण में 4 लोकसभा सीट रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में मतदान होना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static