VIDEO: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से 8 दिनों तक NIA करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया आदेश
Tuesday, May 23, 2023-01:33 PM (IST)
रांची: लंबे समय से झारखंड में आतंक का चेहरा बन चुके पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद दिनेश गोप को कोर्ट ने 8 दिनों की एनआईए रिमांड पर भेज दिया है। इस खूंखार इनामी नक्सली को एनआईए ने पड़ोसी देश नेपाल से गिरफ्तार किया है, जहां वो अपना भेष बदलकर सरदार की भेष में रह रहा था। इसी दौरान आईबी को मिली सूचना के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया।