सिमडेगाः 20 घंटे से नदी में फंसे अधेड़ की NDRF की टीम ने बचाई जान

10/6/2020 1:32:51 PM

सिमडेगाः झारखंड में सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में कोयल नदी में करीब 20 घंटे से फंसे एक अधेड़ को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बताया कि नदी में मछली पकड़ने के दौरान रविवार शाम को विल्सन मड़की तेज बहाव के बीच फंस गया। जान बचाने के लिए उसने नदी के बीच चट्टान पर चढ़ कर मदद के लिए लगातार आवाज लगाने लगा, जिसे देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम रात होने एवं पानी के तेज बहाव के कारण राहत एवं बचाव कार्य शुरू नहीं कर सकी। एनडीआरएफ की मदद से सोमवार को पानी के तेज बहाव में फंसे विल्सन को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना के बाद से व्यक्ति के परिजन और ग्रामीण नदी किनारे कैंप कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static