रांची के 47 केंद्रों पर NDA की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, कोरोना से बचाव के लिए किए गए थे पुख्ता इंतजाम

9/7/2020 11:51:31 AM

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के 47 केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

राजधानी के सभी परीक्षा केंद्रों पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों के पहुंचने से पूर्व केंद्रों को सैनिटाइज किया गया। सेंटर पर प्रवेश करने के पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। इसके बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश करने दिया गया। कोविड-19 परीक्षार्थियों के लिए विशेष दिशो-निर्देश जारी किए गए थे, जिसे मानते हुए सभी ग्लव्स और मास्क पहन कर परीक्षा केंद्र पहुंचे।

बता दें कि दो पालियों में संपन्न परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। सुबह दस बजे से 12:30 बजे तक प्रथम पाली और दोपहर दो बजे से 4:30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि रांची में ही पूरे प्रदेश का एकमात्र केंद्र बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static