Jharkhand News... चतरा में जुड़वां बच्चों के साथ जिंदा जली मां, गांव में पसरा मातम

Saturday, Mar 22, 2025-12:03 PM (IST)

Chatra News: झारखंड के चतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां मां और जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव का है। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक महिला के घर में कोई नहीं था। महिला के ससुर घर लौटे तो देखा बहू और दोनों बच्चे जले हुए पड़े हैं। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। जुड़वां बेटे ढाई महीने के बताए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि महिला मौसम का मिजाज बदलने के कारण बच्चों को बोरसी की आग से सेक रही थी जिसके कारण महिला ने खटिया के नीचे बोरसी में आग रखी थी। इसी दौरान बोरसी को खाट के नीचे रखकर दोनों बच्चों के साथ मां भी सो गई, तभी ये हादसा हो गया। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है कि यह आगजनी का मामला हादसा, आत्महत्या या फिर हत्या का है। घटना में एक साथ 3 की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static